खामोश
- Poem
- Aug 18, 2012
- 1 min read

ये खामोश रात, काश की ये वक़्त येहि थम जाये. शांत,शीतल, कोलाहल विहीन रात, येहि थम जाये |
भूखे ही सो गए है गली के बच्चे सारे, सुबह फिर वही भूखे पेट की हाहाकार |
अच्छा है की बंद पड़ा है न्यूज़ चैनल्स भी अब, कौन सहे भ्रष्टाचार के सवाली हमले बारम्बार |
सुकून है जो चौराहे पर नहीं गूंज रहे है आंदोलनकारियों के भीषण चीत्कार |
रंगमच पर खड़े, लाडे भी बहुत, दिए भाषण ज़ोरदार, मूक, विचारविहीन दर्शक यहाँ, कौन सुनेगा उनकी पुकार |
निस्तब्द्य ज़मीर भी अब, करने लगे सारे सवाल मुझे, ये कैसी सुबह है यारो, जो रोज़ लाता है घना अंधकार ?
उससे तो ये रात ही अच्छी, काश की वक़्त यही थम जाये, शांत, शीतल, कोलाहल विहीन रात, येही थम जाये |
Comments